National Quality Circle Conference: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड (CMS, Kanpur Road) कैम्पस की छः सदस्यीय छात्र टीम ने नेशनल लेविल पर आयोजित क्वालिटी सर्किल सम्मेलन (National Quality Circle Conference) में गोल्ड अवार्ड अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। छात्र टीम में सी.एम.एस. कानपुर रोड (CMS, Kanpur road) कैम्पस के छात्र आर्यन प्रताप सिंह, अलिश्बा असद, अनन्या सचान, प्रशस्ति श्रीवास्तव, अलभ्य सिंह एवं जय पाण्डेय शामिल हैं। सम्मेलन का आयोजन क्वालिटी सर्कित फोरम आफ इण्डिया (Forum of India) के तत्वावधान में कानपुर-लखनऊ चैप्टर द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े- एमए की छात्रा को विभाग ने किया सम्मानित
उक्त जानकारी सी.एम.एस. (CMS) के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर की 87 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. (CMS) छात्र टीम ने सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर गोल्ड अवार्ड (Gold Award) अपने नाम किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी (Dr. Jagdish Gandhi) ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने किया पुतिन का स्वागत
श्री शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में केस स्टडी प्रजेन्टेशन में सी.एम.एस. छात्रों (CMS Students) ने दिखाया कि शिक्षा में क्वालिटी की विचारधारा छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान कर विश्व नागरिक बनाती है। वर्तमान समय में विश्व भर में शिक्षा का तेजी से गिरता स्तर चिन्ता का विषय है। ऐसे में स्कूलों एवं कालेजों में स्टूडेन्टस क्वालिटी सर्किल निर्मित करना अत्यन्त ही सामयिक एवं उपयोगी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. (CMS) का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
Spread the news