Basti News: अखंड संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट (Akhand Sankalp Charitable Trust) के तत्वाधान में टेमा चौराहा खुटहन नगर बाजार में नि:शुल्क चिकित्सा आस्था एक्यूप्रेशर हॉलिस्टिक हेल्थ (Aastha Acupressure Holistic Health Center) का उद्घाटन करते हुए विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा (Naturopathy) में एक्यूप्रेशर विधा बहुत सस्ती और कारगर पद्धति है इस पद्धति को स्वयं सीकर अपना और अपने परिवार का उपचार कर सकते हैं औषध विहीन चिकित्सा पद्धति मैग्नेट एवं कलर सिद्धांतों पर आधारित हाथों में कुछ मर्म बिंदु दबाकर किया जाता है।

इस चिकित्सा केंद्र की चिकित्सक डॉ ज्योति सिंह ने बताया कि एक्यूप्रेशर विधा को घर घर पहुंचाने की आवश्यकता है, क्योंकि इस विधा का कोई दुष्प्रभाव नहीं है एक्यूप्रेशर से जोड़ों का दर्द गठिया,घुटने का दर्द साइटिका, गैस,सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस,मधुमेह, थायराइड, डिप्रेशन, बवासीर, मोटापा, किडनी, ब्लड प्रेशर एवं महिला पुरुष की सभी बीमारियों को एक्यूप्रेशर के कुछ बिंदुओं पर दबाव देकर आसानी से ठीक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सामाजिक समरसता के साथ विकास की पक्षधर है भाजपा

पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र आर्य ने कार्यक्रम में वैदिक यज्ञ हवन शुभारंभ किया और बताया कि नियमित यज्ञ हवन से शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलेगी और हमारा शरीर निरोगी मन प्रसन्न रहेगा। इस चिकित्सा शिविर में आरडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. संगीता यादव, डॉ. शकील सिद्दीकी, डॉ. नवजोत सिंह, अनूप गुप्ता, डॉ. श्रवण कुमार, योग शिक्षिका सन्नो दुबे, डॉ. राम मोहन पाल, तिलक राज, शिवम सिंह,सिद्धांत सिंह,जगराम शर्मा, वेदांत सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: 33 हजार 700 करोड़ का बजट पारित

Spread the news