IPS Transfer: योगी सरकार ने बुधवार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए को 6 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। आकाश कुलहरी डीआईजी फायर सर्विस से अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, जुगल किशोर डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस और दिनेश कुमार पी को एसपी पीलीभीत से डीसीपी गाजियाबाद बनाया गया है। अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट से पीलीभीत के एसपी बनाये गये हैं। इसी तरह वृंदा शुक्ला चित्रकूट की नई एसपी होंगी, वहीं अष्टभुजा प्रसाद सिंह एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाए गए हैं।

IPS transfer

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी छह आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे, जिनमें अजय मिश्रा, प्रीतिंदर सिंह और रमित शर्मा को गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह समेत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुछ अधिकारियों का तबादला भी किया गया था।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान

देर रात आईपीएस अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर में नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का तबादला लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में किया गया था। इनकी जगह लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह को नोएडा का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था। इसी क्रम अशोक मुथा जैन को वाराणसी का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें: सामाजिक समरसता के साथ विकास की पक्षधर है भाजपा

Spread the news