लखनऊ। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर इतिहास रचते हुए भारतीय तिरंगा लहरने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें 4 फरवरी से शुरु हो रही भारत—इंग्लैण्ड सीरीज पर होंगी। यह सीरीज भारत के लिए अतिमहत्वपूर्ण सीरीज होगी, क्योंकि भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी मैचों में विजय हासिल करनी होगी। कोरोना काल के बाद यह भारत की मेजबानी में पहला अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा। अभी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की है। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बीते 32 सालों से हारी नहीं थी। वहीं इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे पूरा हो गया है।
अब भारत आने के बाद टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में इंग्लैंड का सामना करेगी। दोनों देशों के बीच पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी 2021 से शुरू होगा। यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज के सभी मुकाबले अपने नाम करना चाहेगी। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी—20 मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
ब्रिसबेन के गाबा में ऐतिहासिक जीत ने भारत को ना केवल ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत दिलाई, बल्कि टीम डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर भी पहुंच गई। इससे जून में पहली बार होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की उसकी संभावना भी काफी बढ़ गई हैं।

नियमों में बदलाव

मौजूदा कैलेंडर में कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी नुकसान हुआ और कुछ क्रिकेट सीरीज को स्थगित भी करना पड़ा। इसी के कारण आईसीसी को पिछले नवंबर में डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली को फिर से तैयार करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब टीमों को किसी सीरीज में कुल अंकों में से जीते गए अंकों के प्रतिशत के अनुसार स्थान दिया गया है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कार्यक्रम

5-9 फरवरी, पहला टेस्ट, स्थान- एमए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई, समय – सुबह 9 बजकर 30 मिनट।

13-17 फरवरी, दूसरा टेस्ट, स्थान- एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, समय- सुबह 9 बजकर 30 मिनट।

24-28 फरवरी, तीसरा टेस्ट, स्थान- मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद (डे-नाईट), समय- दोपहर 2 बजकर 30 मिनट।

4-8 मार्च, चौथा टेस्ट, स्थान- मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद, समय- सुबह 9 बजकर 30 मिनट।

भारत-इंग्लैंड टी—20 सीरीज कार्यक्रम

12 मार्च, पहला टी—20, स्थान- मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद, समय – शाम 7 बजकर 30 मिनट।

14 मार्च, दूसरा टी—20, स्थान- मोटेरा स्टेडिया, अहमदाबाद, समय- शाम 7 बजकर 30 मिनट।

16 मार्च, तीसरा टी—20, स्थान- मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद, समय- शाम 7 बजकर 30 मिनट।

18 मार्च, चौथा टी—20, स्थान- मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद, समय- शाम 7 बजकर 30 मिनट।

20 मार्च, पांचवां टी—20, स्थान- मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद, समय- शाम 7 बजकर 30 मिनट।

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज कार्यक्रम

23 मार्च, पहला वनडे, स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, समय- सुबह 9 बजकर 30 मिनट।

26 मार्च, दूसरा वनडे, स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, समय- सुबह 9 बजकर 30 मिनट।

28 मार्च, तीसरा वनडे, स्थान- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, समय- सुबह 9 बजकर 30 मिनट।

Spread the news