लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज पूर्वान्ह में विधिवत पदभार संभाल लिया। श्री गोस्वामी 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अभिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभिकरण की कार्यशैली, प्रगति में चल रहे कार्यों तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत स्वीकृत कार्यों के अनुबंध गठन तथा सड़क निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी।

उन्होंने कहा कि अभियन्ता अपनी देख-रेख में सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने प्रदेश में आरसीपीएलडब्लूईए के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त कर मार्गों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप ग्रामीण सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए, जिससे ग्रामीण जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य तयमानक के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाए।

इसे भी पढ़ें: हिंदी पत्रकारिता के प्रवर्तक पं. युगल किशोर शुक्ल के नाम पर होगा पुस्तकालय

Spread the news