यूपी मेट्रो में नौकरी पाने सुनहरा मौका, 292 पदों के लिए आवेदन शुरू

0
605
UPMRCL

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) की ओर से मेंटेनर सहित अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी lmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल, 2021 तक है। जबकि परीक्षा की तारीख 17 अप्रैल, 2021 निर्धारित है। अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 10 अप्रैल को जारी होंगे।

पदनाम और पद

असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन)- 6 पद
– अभ्यर्थी को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक/बीई पास होना अनिवार्य है (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन)।
– वेतनमान- 50,000-1,60,000/

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर- 186 पद
मेनटेनर-100 पद

उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कनयमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: 10वीं व आईटीआई पास वालों के लिए 304 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

चयन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम से भी गुजरना होगा। वहीं स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को साइको एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदारों के लिए 590 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 236 रुपए बतौर आवेदन शुल्क देय होगा।

इसे भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव पर संकट, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रकिया पर लगाई रोक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें