Up Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी और 20 अप्रैल तक चलेंगी। इसमें हाई स्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। जबकि इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। परीक्षा के पहले दिन हाई स्कूल और इंटर दोनों कक्षाओं के छात्रों का पहला पेपर हिंदी का होगा।

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का टाइम-टेबल

हिन्दी- 24 मार्च 2022
गृह विज्ञान- 26 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 28 मार्च
कम्प्यूटर- 30 मार्च
अंग्रेजी- 1 अप्रैल
सामाजिक विज्ञान- 4 अप्रैल
विज्ञान- 6 अप्रैल
संस्कृत- 8 अप्रैल
गणित- 11 अप्रैल

यूपी बोर्ड की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से शाम 11.15 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। ऐसे में जो छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से परीक्षा के शेड्यूल की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

मंगलवार को यूपी बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 08:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जो छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आजम खान को मिली जमानत

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का टाइम-टेबल

हिन्दी- 24 मार्च 2022
भूगोल- 26 मार्च
गृह विज्ञान- 28 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 30 मार्च
अर्थशास्त्र- 1 अप्रैल
कंप्यूटर- 4 अप्रैल
अंग्रेजी- 6 अप्रैल
रसायन विज्ञान/इतिहास- 8 अप्रैल
शारीरिक शिक्षा- 11 अप्रैल 2022
गणित/बॉयोलॉजी- 13 अप्रैल
भौतिक विज्ञान- 15 अप्रैल
सामाजिक विज्ञान- 18 अप्रैल
संस्कृत- 19 अप्रैल
नागरिक शास्त्र- 20 अप्रैल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कैलेंडर के मुताबिक इस वर्ष 27,83,742 छात्र-छात्राएं हाई स्कूल के लिए और 23,91,841 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत हैं। कुल मिलाकर 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में बीजेपी बनाएगी रिकॉर्ड

Spread the news