सोपोर शहर में आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन जवान शहीद

0
327
Terrorist attack

Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकी हमला हुआ है। यहां अतंकियों ने लगातार फायरिंग कर पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। हालांकि सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने नाके पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है। साथ ही आस-पास के इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी हमला करने के इरादे से आए थे और सोची समझी रणनीति के तहत लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आमंकियों का सर्च आपरेशन जारी है। लेकिन खबर लिखे जानें तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: मुर्दों को भी लगा दिए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन

बता दें कि बीते दिनों राजौरी में महिला सरपंच के घर के बाहर विस्फोट हुआ था, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। इधर बीच की गतिविधियों पर नजर डाले तो घटी ​एकबार फिर अशांत होता नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: 11 रोहिंग्या गिरफ्तार, पासपोर्ट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बरामद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें