नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए एक बुरी खबर आई है। सनराइजर्स हैदराबाद के यार्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी। आस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे। नटराजन के बाहर होने के चलते हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि नटराजन हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज है। नटराजन की चोट की गंभीरता को देखते हुए SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें-IPL 2021 RR vs KKR : जीत के ट्रैक पर वापस लौटना चाहेंगी दोनों टीमें
बढ़ गई थी चोट
नटराजन ने हैदराबाद के खिलाफ दो मैचों में काफी बढ़िया गेंदबाजी की थी। ऐसे में जब उन्हें दो मैच के बाद हैदराबाद ने टीम में नहीं चुका तो फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाये थे। नटराजन ने KKR के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद उनकी चोट बढ़ गई थी जिसके कारण हैदराबाद ने उनकी जगह खलील अहमद को टीम में जगह दी थी। अब बीसीसीआई ने उनकी चोट पर अधिकारिक बयान जारी किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘नटराजन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे थे। वह उपचार के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) गए थे लेकिन अब पता चल गया है कि भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए फिट घोषित कर दिया गया था लेकिन वह खेलने के लिए शत प्रतिशत तैयार नहीं थे।’
Spread the news