गोंडा: कुदरत के खेल निराले हैं। कभी कभी ऐसे कुदरती मामले देखने को मिल जाते हैं, जिनपर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद स्थित आशा देव हॉस्पिटल में देखने को मिला है। यहां एक अनोखा बच्चा पैदा हुआ है, जो चर्चा का विषय बन गया है। इस बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं।
बता दें कि बलरामपुर के हुसैनाबाद निवासी गीता वर्मा पत्नी प्रदीप कुमार वर्मा को आशा देव हॉस्पिटल में डिलिवरी के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार को डॉक्टर ज्योत्सना शुक्ला ने सर्जिकल डिलिवरी के जरिए प्रसव कराया, जिसमें विचित्र जीवित बच्चा पैदा हुआ। बच्चे के चेहरे पर सिर्फ एक आंख है और नाक की बनावट सूड़ जैसी यानी अपेक्षाकृत बड़ी है।
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में चार की मौत
इस बारे में डॉक्टर ज्योत्सना शुक्ला ने बताया की यह एक पैदाइशी विकृति होती है, जिसे CYCLOPIA SYNDROME कहते हैं। PAX2 और PAX6 gene में mutation की वजह से ऐसी विकृति पैदा होती है और बहुत ही rare birth defect होती है।
इसे भी पढ़ें: नेताओं ने महिला कार्यकर्ता को बनाया हवस का शिकार