प्रतापगढ़: गायन के सभी रागों की विशेषज्ञ शैशवावस्था से ही संगीत में गहरी रुचि रखने वाली अपनी आवाज के जादू व कठिन परिश्रम और संघर्ष के बदौलत जनपद में संगीत के क्षेत्र में पहचान स्थापित कर रही एक डिग्री कॉलेज की संगीत की प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देकर संगीत के क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराश कर उनकी मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही पट्टी तहसील के सरखेल पुर गांव में जन्मी पूजा प्रजापति का चयन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में हो जाने पर परिजनों व शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
पूजा को बधाई देनी वालों का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि मंगलवार को रात आए परिणाम में पूजा ने 500/468 अंक प्राप्त कर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी संगीत गायन ) में 40वी रैंक व obc बालिका वर्ग ( टॉप 13 वां स्थान हासिल कर सफलता अर्जित की है।
इसे भी पढ़ें: बढ़ती मंहगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट
उनकी इस सफलता पर परिवारजनों व शुभचिंतकों मे हर्ष की लहर है। उनकी आवाज पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। पूजा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां व अपनी गुरु माँ शिवानी मातनहेलिया को दी है।
इसे भी पढ़ें: मीडिया के लिए जरूरी है ‘तथ्य’ और ‘सत्य’