नई दिल्ली: कोरोना से हालात सामान्य होते ही हर तरह की गतिविधियां फिर से शुरू होने लगी हैं। ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत तक अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। इस बात की जानकारी अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने दी है।

राजदूत संधू के अनुसार भारत और अमेरिका के संबध और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से पीएम मोदी अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने जो बाइडेन और पीएम मोदी की केवल 3 बार फोन पर बातचीत हो पाई है। कोरोना संकट के चलते जब सारी गतिविधयां बंद हैं तो अन्य देश से संबंध और सहयोग की बात भी प्रभावित हो रही है।

इसे भी पढ़ें: 400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा

ऐसे में स्थिति सामान्य होते ही देशों से संबंध और मजबूत करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा सकता है। क्योंकि बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से यह पीएम मोदी की पहली मुलाकात होगी।

इसे भी पढ़ें: जैविक हमले के प्रतिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान

Spread the news