नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंग्लैंड टीम को तीसरे वन डे मैच में हराकर कई कीर्तिमानों को अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ 75 रनों की पारी खेलकर मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इतना ही नहीं मिताली की बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ यह 84वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वो महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान भी बन गईं। मिताली ने बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 83 मैचों में जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची
धोनी के रिकार्ड की बराबरी की
मिताली इस समय शानदार फार्म में है। इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों में उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली। अगर मिताली के रिकार्ड की बात करें तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने क्रिकेट करियर में 16वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया और नाबाद रहीं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 75 रन की पारी खेलते हुए ये कमाल किया। अगर बात पुरूष क्रिकेट की हो तो यह रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नाम है जिन्होंने अपने वनडे करियर में रनों का पीछा करते हुए कुल 16 बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थी और नाबाद पवेलियन लौटे थे।
Spread the news