Pranjal Mishra
प्रांजल मिश्र

Kahani: एक गांव में एक छोटी नाम की गरीब औरत रहती थी। उसके पास छोले भटूरे का एक ठेला था। वह उसको बेचकर अपना जीवन यापन करती थी। उसके छोले भटूरे के ठेले पर बहुत लोग आते थे। इसलिए और सब दुकान बंद चल रही थी। उन सब दुकानों में से दो दुकान वाले परेशान होकर छोटी का मार डाले। फिर उसके बाद छोटी चुड़ैल बन गई। उसके बाद वह एक लोग को मार डाली और दूसरा भागकर साधु के पास चला गया।

उसके बाद साधु ने बोला- यह बहुत शक्तिशाली चुड़ैल है। यह कहकर वह साधु भाग गया। और चुड़ैल ने उसको भी मार दिया। फिर उसके बाद उसकी आत्मा को शांति मिल गई।

(कहानीकार कक्षा 3 का छात्र हैं।)

इसे भी पढ़ें: संगत का असर

इसे भी पढ़ें: बाढ़त गर्मी छुटत पसीना

Spread the news