लखनऊ। मेजबान यूपी के खिलाडिय़ो ने नौंवी राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडो प्रतियोगिता में पहले दिन दो स्वर्ण, दो रजत के साथ छह कांस्य पदक अपने नाम किए। पहले दिन यूपी के लिए सब जूनियर बालक वर्ग में 50 किग्रा से अधिक भार वर्ग में रानू कुमार और जूनियर बालक वर्ग में 50 किग्रा से कम भार वर्ग में अंकुर कुमार ने स्वर्ण पदक जीते। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ईशान नकवी ने किया जो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के जीवन पर बन रही बायोपिक मूवी साइना में मुख्य भूमिका में है। इस प्रतियोगिता में इंडियन न ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो चैंपियनशिप ने पहली बार फेसबुक व यू-ट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की है। इस चैंपिनयनशिप में कोरोना प्रोटोकाल का भी पालन हो रहा है। सब जूनियर वर्ग बालक 35 किग्रा से कम:-स्वर्ण: गुरपिंदर (राजस्थान), रजत अरमान व कांस्य: मो.रिजवान (तेलंगाना) बालक 50 किग्रा से अधिक:-स्वर्ण रानू कुमार (यूपी), रजत बजरंग लाल (राजस्थान) जूनियर वर्ग बालक 45 किग्रा से कम:-स्वर्ण ओडिमोन्गबा (नागालैंड), रजत आकाश कश्यप (यूपी), कांस्य प्रशांत (राजस्थान) व रितेश कौर (यूपी) बालिका 40 किग्रा से कम’-स्वर्ण अशीता (महाराष्ट्र), रजत पूनम (मध्य प्रदेश), कांस्य अनीता व मोना (यूपी) बालक 50 किग्रा से कम:-स्वर्ण अंकुर कुमार, रजत राहुल, कांस्य विवेक कुमार (यूपी), जगदीश (मध्य प्रदेश) बालिका 44 किग्रा से कम-स्वर्ण सेवाति (छत्तीसगढ़), रजत नेहा (मध्य प्रदेश), कांस्य: उर्मिला (यूपी), सुदामा (मध्य प्रदेश) बालिका 48 किग्रा से कम:-स्वर्ण अंजली यादव (मध्य प्रदेश), रजत रजनी जोशी (छत्तीसगढ़), कांस्य तनीषा (महाराष्ट्र )।

लखनऊ जोन और बरेली जोन का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी

लखनऊ जोन और बरेली जोन ने 69वीं यूपी पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखा। आज लखनऊ जोन ने तीन स्वर्ण पदक और बरेली जोन ने चार स्वर्ण पदक जीते। 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक स्टेडियम पर आयोजित टूर्नामेंट मेंं कल 100 मी.बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले लखनऊ जोन की रीना यादव ने आज 400 मी.बाधा दौड़ में भी नये कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता। रीना ने यहां 1:5:083 सेकेंड का समय निकालते हुए यह सपफलता पाई। वहीं मेजबान पीएसी मध्य जोन के चंद्रहास कुशवाहा ने आज डिस्कस थ्रो में भी स्वर्ण पदक जीता। तीसरे दिन के परिणाम पुरूष 5000 मी.दौड़:-प्रथम नरेश कुमार -पीएसी पश्चिमी जोन, द्वितीय : रवि कुमार राघव-पीएसी पश्चिमी जोन, तृतीय विजय कुमार भारती (पीएसी पूर्वी जोन)पुरूष हैमर थ्रो:-प्रथम: ओमवीर-मेरठ जोन, द्वितीय: नरेन्द्र कुमार-मेरठ जोन पुरूष डिस्कस थ्रो:-प्रथम चन्द्रहास कुशवाहा-पीएसी मध्य जोन, द्वितीय: मोहित वीरवाल -मेरठ जोन, तृतीय-आनन्द कुमार मौर्या-पीएसी पूर्वी जोन पुरूष पोलवाल्ट़-प्रथम: आलोक सिंह-लखनऊ जोन, द्वितीय: रंजीत सिंह-पीएसी पश्चिमी जोन, तृतीय रावेन्द्र सिंह-कानपुर जोन पुरूष त्रिकूद:- प्रथम सचिन कुमार प्र्रथम-पीएसी पश्चिमी जोन, द्वितीय दीपक आदिवासी-वाराणसी जोन, तृतीय: विनय-मेरठ जोन पुरूष 400 मीटर बाधा दौड़:- प्रथम भूपेन्द्र कुमार-पीएसी पश्चिमी जोन, द्वितीय संदीप दूबे ‘कानपुर जोन, तृतीय-रमाशंकर यादव- वाराणसी जोन पुरूष डिकेथलॉन – प्रथम: विश्वास-बरेली जोन, द्वितीय: अंकित कुमार-लखनऊ जोन, तृतीय-लखन शर्मा-पीएसी पश्चिमी जोन महिला 5000 मी.दौड:-प्रथम: पूजा रानी-बरेली जोन, द्वितीय अंजली सिंह-प्रयागराज जोन, तृतीय: अर्चना-आगरा जोन महिला हैमर थ्रो:-प्रथम पल्लवी-बरेली जोन, द्वितीय: कोमल-वाराणसी जोन, तृतीय: रेनू चौधरी-मेरठ जोन महिला 400 मीटर बाधा दौड़:-‘प्रथम: रीना यादव-लखनऊ जोन, द्वितीय बीनू मौर्या-लखनऊ जोन, तृतीय: रितु मिश्रा-गोरखपुर जोन ।

Spread the news