लखनऊ। सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (CMS, Gomti Nagar)  के प्रतिभाशाली छात्र आमिश अहमद बेग (CMS Student Aamish Ahmed Beg) ने उच्च शिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (University of Arizona) से 58,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। CMS के के इस होनहार छात्र आमिश (CMS Student Aamish) को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्च शिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इस प्रकार CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े- CMS छात्र यूनिवर्सिटी आफ एरिजोना में चयनित
CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा (Hari Om Sharma) ने बताया कि प्रतिवर्ष CMS के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। वर्ष 2021 में भी CMS के लगभग 100 छात्रों का अमेरिका (America), इंग्लैण्ड (England), कनाडा (Canada), आस्ट्रेलिया (Australia), जापान (Japan), सिंगापुर (Singapore), जर्मनी (Germany) आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। CMS छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सीएमएस प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (SAT) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (AP) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।
Spread the news