पुणे की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 कर्मचारियों की मौत, कई फंसे

0
687
Chemical factory in Pune

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। अचानक लगी इस आग में 15 कर्मचा​रियों की झुलसने से मौत की सूचना है। वहीं फैक्ट्री में कुछ लोगों के और फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से आग इतना भयानक रूप ले लिया कि इसपर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। धुएं का उठ रहा बड़ा गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि एसपीएस एकुआ की ये केमिकल की फैक्ट्री है। आग लगने के बाद यहां कई तरह की गैस फैल गई है, जिसके चलते आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा कि यहा सैनिटाइजर बनाया जाता था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें