प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल के निर्देशन में जनपद में कल फरवरी 2022 को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया तथा ग्रामों, स्वतंत्रता संग्राम से सम्बन्धित स्थलों/स्मारकों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। शहीद स्मारक स्थलों पर वन्दे मातरम् का गायन एवं पुलिस बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रधुन का वादन एवं दीपांजलि आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्तम्भ पर मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आरके सिंह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी गयी।

इस अवसर पर द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुये स्व. राजबली पाण्डेय ग्राम सराय गनई, रानीगंज की पत्नी कलावती को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह जनपद के अन्य शहीद स्मारक स्थलों कहला, रूरे, नमकशायर में दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा अमर शहीदों को याद किया गया। इसी तरह से शिक्षण संस्थानों में शहीदों से जुड़ी घटनाओं से सम्बन्धित निबन्ध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, वन्दे मातरम् गायन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इसे भी पढ़ें: योगी के दावे जो बन गई चुनौती

Spread the news