IPL 2021 : राजस्थान राॅयल्स को झटका, यह खिलाड़ी हुआ आईपीएल से बाहर

0
760
Ben Stokes
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के सीजन की शुरूआत राजस्थान राॅयल्स के लिए अच्छी नहीं रही। जहां उन्हें अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ इस टीम का स्टार आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोट के चलते सीजन से बाहर हो गया है। स्टोक्स को यह चोट मैच के दौरान क्रिस गेल का कैच पकड़ते समय लगी थी। हालांकि वह कैच पकड़ नहीं पाए लेकिन उसके बाद वह असहज दिखे। चोट के बाद उन्होंने मैच में एक ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में भी नहीं चले। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें-IPL 2021 : नितीश-त्रिपाठी का अद्धर्शतकीय प्रहार, केकेआर ने हैदराबाद को दी मात
अभी कुछ दिन भारत में रहेंगे
स्टोक्स अभी एक सप्ताह तक भारत में रहेंगे। गुरुवार को डाॅक्टर्स एक बार फिर उनके हाथ का एक्स-रे करेंगे जिसकी रिपोर्ट से उनकी चोट की गंभीरता का पता चल सकेगा। चोट गंभीर रहने की स्थिति में उनकी चोट की रिकवरी को लेकर योजना बनाई जायेगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इंजरी मैनेजमेंट भी इस बावत राजस्थान रॉयल्स के साथ संपर्क में है। स्टोक्स राजस्थान के दूसरे खिलाड़ी है जो चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं। जोफ्रा आर्चर पहले से ही चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हैं। अब देखना यह है कि राजस्थान इन स्टार खिलाड़ियों के बिना आईपीएल में अपना सफर किस तरह आगे बढ़ाती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें