Ayodhya News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर महंत राजूदास के की तरफ से की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अयोध्या जनपद के पुलिस प्रशासन से मिलकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि राजूदास पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाय। समय -समय पर राजूदास द्वारा समाज में विद्वेष घोलने जैसी बातों को बोलकर सामाजिक तानाबाना एवं माहौल खराब करने का काम किया जाता है। प्रशासन से माँग किया की इनपर कार्यवाही कर ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाय।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक आनंदसेन यादव, बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज गब्बर, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार साहब, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम साहब, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा सहित पार्टी के सम्मानित नेता व पदाधिकरी उपस्थित रहे।

Ayodhya News: सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास

Ayodhya News

Ayodhya News: अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मां कामाख्या भवानी सम्पर्क मार्ग से दुख भंजन के दरवाजे से होते हुए बहांपुर गांव स्थित मंदिर तक 540 मी. लंबी सड़क का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि बेहतर सड़कें किसी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में है। बेहतर परिवाहन के लिए सड़को का अच्छा होना आवश्यक है। डबल इंजन की सरकार में अयोध्या में सड़कों का नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण व सुन्दरीकरण हो रहा है गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़कर बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है बेहतर आवागमन सुविधा से ग्रामीण बाजारों के व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी और रोजगार सृजन होगा।

इसे भी पढ़ें: छह डेयरी प्लांट को लीज पर देने का लिया फैसला

उन्होंने कहा कि अयोध्या में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन, अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है और बेहतर सुविधाओं के साथ यह पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो है। जाम की समस्या से झुटकारा के लिए शहर में रेलवे ओवरब्रिज का जाल बिछाया जा रहा है। इस अवसर पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी ,भवानीपुर ग्राम प्रधान रेशमा देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद रावत जितेंद्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, पप्पू पांडे, पं. गिरजाकांत दीक्षित, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद हबीब, राजेंद्र बहादुर सिंह, सच्चिदानंद दास, (अवधेश तिवारी प्रधान प्रतिनिधि भवानीपुर), रामकुमार शर्मा, लवकुश दीक्षित, सौरभ तिवारी, इसरार अहमद, सरवन सिंह अनिल यादव, कसारी, सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan-3 चांद पर भारत का सपना करेगा साकार

Spread the news