लखनऊ। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु ‘बीसी सखी योजना के अंतर्गत 51 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास मनोज कुमार सिंह द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, लखनऊ में किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक लखनऊ के अंचल ब्रजेश कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय प्रमुख,लखनऊ मेट्रो क्षेत्र अशोक कुमार सिंह ने बताया कि “बीसी सखी” के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग वहीं से लेन-देन कर पायंगे, इसके फलस्वरूप ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा को नए आयाम मिलेंगे।
इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में यूपी एस आर.एल.एम के मिशन निदेशक सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, डी.सी, यूपी.एस.आर.एल.एम. सुखराज बधु एवं बी.सी सखी योजना के परामर्शदाता संदीप माझी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रवण कुमार सिंह, निदेशक बड़ौदा आर-सेटी ने सभी मौजूद गणमान्य आगन्तको को धन्यवाद ज्ञापित किया।