नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने असम विधानसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल को पिछली बार की तरह माजुली से और हेमंत बिस्वा शर्मा को जालुकबरी से प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। हालांकि पार्टी ने 11 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।
केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी असम विधानसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। #AssamElections pic.twitter.com/bxd6mnGxEV
— BJP (@BJP4India) March 5, 2021
गौरतलब है कि असम में बीजेपी असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन के तहत बीजेपी 92, एजीपी 26 और यूपीपीएल आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भरता का आधार व एमएसएमई की जान है ओडीओपी: सीएम योगी
बताते चलें कि प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के लिए गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल थे। ज्ञात हो कि असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोटिंग होनी है। वहीं वोटों की गिनती दो मई को होगी।
इसे भी पढ़ें: सामने आया अनुराग और तापसी का सच, आईटी विभाग ने खोली बड़ी चोरी की पोल