UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पा​र्टी की तरफ से चुनावी घोषणा पत्र जारी कर ट्विस्ट ला दिया है। चुनाव के दौरान पार्टियों की तरफ से लंबे-चौड़े वादे तो खूब किए जाते हैं। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को गांव-गरीब की चिंता सताने लगती है। कोई सरकार बनने पर फ्री बिजली देने का वादा कर रहा है, तो कोई सड़क बनाने की बात कर रहे है। कुल मिलाकर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से जनता का फ्री की घुट्टी पिलाई जा रही है। राजनीतिक पार्टियों को भी पता है कि फ्री की आदी हो चुकी जनता को किस तरह से गुमराह किया जा सकता है। बता दें कि यूपी विधानसभा के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम गया है। 10 फरवरी को 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान होने हैं।

Bharatiya Janata Party manifesto

गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में पाटी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। इस दौरान बीजेपी ने अपना नया चुनावी गाना ‘कर के दिखाया है’ को भी लांच किया। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है। महिलाओं को फ्री स्कूटी, लैपटॉप, फ्री सिंचाई सहित उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को त्योहारों पर फ्री सिलेंडर देने का वादा किया है।

बीजेपी के बाद सपा ने भी समाजवादी पार्टी के वचन पत्र नाम से अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के साथ फ्री योजनाओं की झड़ी लगा दी है। बीजेपी और सपा के चुनावी घोषणा पत्र जारी होने के बाद यूपी विधानसभा का चुनाव काफी रोचक हो गया है। सपा ने फ्री देने का रिकॉर्ड बनाते हुए टू-व्हीलर वालों को एक लीटर और आटो रिक्शा चालकों को तीन लीटर पेट्रोल तथा 6 किलो सीएनजी फ्री में देने का वादा किया है। खैर यह स्पष्ट नहीं है कि यह रोजाना मिलेगा या फिर महीने व साल में मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भागवत की दो टूक, प्रणब मुखर्जी ने घर वापसी पर जताई थी सहमति

बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें

– सरकारी विभागों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का संकल्प
– लव जिहाद के दोषी लोगों को कम से कम 10 वर्षों की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान
– अयोध्या में भगवान राम से संबंधित संस्कृति शास्त्रों और धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना
– साल 2025 के महाकुंभ का वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ भव्य आयोजन करने का वादा
– पांच वर्षों तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
– 25,000 करोड़ रुपए की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि अवसंरचना मिशन संचालित करना
– 5000 करोड़ की लागत से चीनी मिलों का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण
– प्रदेश में छह मेगा फूड पार्क विकसित करना
– निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना शुरू करके मछुआरों को एक लाख रुपए तक की नाव 40 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराना
– मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी
– मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का वादा
– 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा
– विधवा और निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह करना
– प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के तौर पर विकसित करना
– हर मंडल में कम से कम एक यूनिवर्सिटी की स्थापना करना
– महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन कथा को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करना
– हर ग्राम पंचायत में जिम और खेल का मैदान स्थापित करना
– हर विकासखंड में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था करना
– प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी की स्थापना करना
– स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिक्षकों की नियुक्ति करना
– प्रदेश में 30,000 करोड़ रुपए की लागत से छह धन्वंतरी मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करना
– राज्य में 6000 डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द नियुक्ति का वादा

samajwadi Party manifesto

सपा के वचन पत्र की खास बातें

– सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी
– 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा
– 12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा
– 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी
– सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण का वादा
– कारीगर बाजार स्थापित किया जाएगा
– किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा
– ऋण मुक्ति कानून बनेगा
– 2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त
– किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख और स्मारक
– बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर
– अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा
– 1090 को फिर मजबूत करेंगे ईमेल व्हाट्सअप से एफआईआर की व्यवस्था होगी
– लड़कियों की शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त
– 18 हज़ार पेंशन वृद्धों को
– समाजवादी किराना शुरू 10 रुपए में थाली मिलेगी
– 1890 मजदूर पावर लाइन की शुरुआत करेगी

इसे भी पढ़ें: टिकट तो मिल गया, पर जीत कैसे मिलेगी!

Spread the news