अहमदाबाद। टीम इंडिया की युवा बिग्रेड के एक और सितारे सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि भारतीय पारी के दौरान तीसरे अंपायर वीरेंदर शर्मा के एक विवादास्पद फैसले फैसले के चलते उनकी पारी का अंत हो गया। अंपायर के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया और इसी वजह से उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई। कमेंटेटर्स के बीच भी इसे लेकर काफी चर्चा देखने को मिली। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अंपायर को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़ें-रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, सीरीज में की 2-2 की बराबरी
साफ्ट सिग्नल के चलते लिया विवादास्पद निर्णय
दरअसल 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने कर्रन की गेंद पर फाइन लेग की ओर शॉट खेला जिसे डेविड मलान ने कैच लपकने की अपील की। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया हालांकि सॉफ्ट सिगनल जरूर आउट दिया, लेकिन जब थर्ड अंपायर रिप्ले को देख रहे थे तो साफ दिख रहा था कि गेंद जमीन पर टच हुई है। इसके बावजूद कई रिप्ले देखने के बाद भी अंपायर ने ऑनफील्ड कॉल को कायम रखते हुए आउट दिया।
Like & Share