Sitapur News: सोमवार को बीएलएस गुरुकुल, नैमिषारण्य परिसर में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट पर एएमसी, लखनऊ की टीम ने जीत लिया। फ़ाइनल में एएमसी ने सैफ़ई की टीम को काँटें की टक्कर में हराया। आख़िरी मैच सोमवार रात 10 बजे सम्पन्न हुआ।
एएमसी 25-19, 25-18 के सीधे सेट्स में सैफ़ई की टीम को हराया। एएमसी ने पूर्वांचल टीम को सेमीफ़ाइनल में हराकर फ़ाइनल में पहुँचा तो जबकि सैफ़ई टीम महाराणा प्रताप टीम को आसानी से हराकर फ़ाइनल में पहुँचा। अंडर-19 बीएलएस टीम ने खानपुर टीम को आसानी से हराकर कप पर क़ब्ज़ा किया तो खानपुर की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: सीआरपीएफ महिला सिपाही की डेंगू से मौत
टूर्नामेंट का उद्घाटन नैमिषारण्य थाना इंचार्ज दिग्विजय पांडेय ने सर्विस करके की। उससे पहले बीएलएस गुरुकुल की प्रिन्सिपल पूनम कुमारी और प्रबंधक भारतेंदु त्रिवेदी ने थाना इंचार्ज दिग्विजय पांडेय के साथ दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घोष किया। टूर्नामेंट में 15 टीमों ने भाग लिया। जिसमें पुरुष वर्ग में तंबौर, कुतुबनगर, एएमसी, गोविंद शुगर मिल्स, खम्हरिया पंडित, लखीमपुर, पूर्वांचल, सीबीजी अकैडमी, लखनऊ, सीतापुर और अन्य टीमों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के ब्राह्मणवाद से हारेंगे केजरीवाल!