ब्रिस्टल। शैफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी 152 गेंदों पर तेरह चौके और दो छक्के की मदद से बनाये गये 96 रनों की बदौलत भारतीय महिलाओं ने अच्छी शुरुआत की। शैफाली वर्मा अपना शतक पूरा करने में चार रनों से चूक गयीं। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ब्रिस्टल काउंटी मैदान पर एक मात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। जवाब में भारतीय महिलाओं ने अन्तिम समाचार लिखे जाने तक एक विकेट पर 178 रन बना लिये थे। स्मृति मंधाना 152 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बना कर खेल रहीं थीं। जबकि पूनम राउत को खाता खोलना बाकी थ। कैट क्रॉस ने इंग्लैण्ड की ओर से एक मात्र विकेट लिया। भारत की ओर से डेब्यू मैच खेल रहीं स्नेह राणा ने 4 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किये। इंग्लैंड के विशाल स्कोर के जवाब में टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत हुई है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

इन्हें भी देखें :—WTC FINAL : ऐतिहासिक जीत दर्ज करने उतरेगी विराट सेना

Spread the news