मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान अपनी पारी की शुरूआत जीत के साथ की। आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दे दी। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दिल्ली की चेन्नई के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। पिछले सीजन में चेन्नई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम से 2 मैच खेले थे और दोनों में उसे हार मिली थी।
यह भी पढ़ें-IPL 2021 : RCB की मुंबई पर धमाकेदार जीत

