प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एनएचएम कर्मियों का किए जा रहे शोषण और द्वेषपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ जिलाधिकारी को संबोधित पत्र मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मिशन निदेशक एनएचएम सहित विभिन्न अधिकारियों को भेजे।

जिलाध्यक्ष शिशिर श्रीवास्तव जिला मंत्री बीबी सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष मुकेश मौर्य के संयुक्त हस्ताक्षर से संविदा नवीनीकरण हेतु वसूली, विधि विरूद्ध स्थानांतरण एवं समय से मानदेय न उपलब्ध कराने पर कुल 3 पत्र संघ द्वारा अधिकारियों को भेजे गए, पत्र भेजने के बाद एनएचएम संघ जिला कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें जनपद कमेटी ने निर्णय लिया अगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के साथ द्वेषपूर्ण रवैया अपनाया गया एवं विधि विरुद्ध तरीके से कार्य किया गया समय से मानदेय नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी यूपी मॉडल को सराहा, WHO भी कर चुका है तारीफ

मनमाने तरीके से किए गए ट्रांसफर को निरस्त नहीं किया गया पदाधिकारियों को परेशान किया गया तो एनएचएम कर्मचारी कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होंगे और इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की होंगी इस मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह, जिला उप मंत्री मो. सरवर, मीडिया प्रभारी डॉ. नफीस,उपाध्यक्ष अमित सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल मौर्य, त्रिलोचन मिश्र संयुक्त मंत्री शिवनारायण मौर्य, प्रवक्ता अभिनव शुक्ला सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थिति थे।

इसे भी पढ़ें: लूटेरों की तरह पहुंची यूपी पुलिस, फायरिंग में दूल्हे की दादी को लगी गोली

Spread the news