लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल (CMS) स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप (Taekwondo Championship) का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस.CMS कानपुर रोड आडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. सैय्द रफत जुबैर रिजवी, जनरल सेक्रेटरी, हमादोन क्यूमडो एसोसिएशन आफ इण्डिया ने दीप प्रज्वलित कर चैम्पियनशिप का विधिवत् उद्घाटन किया।

यह भी पढ़े- CMS को मिला सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब

Cultural function in Taekwondo championship
इस अवसर पर अपने संबोधन में रिजवी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनमें नई स्फूर्ति व उत्साह का संचार भी करती हैं। यही बाल खिलाड़ी आगे चलकर ताईक्वाण्डो में देश का नाम रोशन करेंगे। रिजवी ने स्कूल स्तर पर चैम्पियन के आयोजन हेतु CMS की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले, स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों से चैम्पियनशिप का विधिवत् शुभारम्भ हुआ।
यह भी पढ़े- छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Championship
ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप के उद्घाटन अवसर पर CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा के विकास हेतु उनके प्रारम्भिक वर्षों में प्रेरणादायी वातावरण उपलब्ध कराना व उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर प्रोत्साहित करना अत्यन्त आवश्यक है। सी.एम.एस. शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी समान रूप से महत्व देता है। चैम्पियनशिप की संयोजिका व सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने सभी बाल खिलाड़ियों, शिक्षकों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
यह भी पढ़े- सीएमएस छात्रा चयनित
71 विद्यालयों के छात्र कर रहे प्रतिभाग
CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त चैम्पियनशिप के पहले दिन सब-जूनियर बालक व बालिकाओं के मुकाबले सम्पन्न हुए। इन मुकाबलों के अन्तर्गत बालक वर्ग में अण्डर-18 भार वर्ग से लेकर अण्डर-41 भार वर्ग तक एवं बालिकाओं में अण्डर-16 भार वर्ग से लेकर अण्डर-38 भार वर्ग तक के प्रारम्भिक मुकाबले, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला गया। ये सभी मैच नाॅक आउट आधार पर ‘वर्ल्ड ताईक्वाण्डो’ के नियम-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किये गये।
Student participate in Taekwondo championship
शर्मा ने बताया कि इस अन्तर-विद्यालयी ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के 71 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें लाॅरेटो कान्वेन्ट इण्टरमीडिएट कालेज, सेंट फ्रान्सिस स्कूल, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, स्प्रिंगडेल कालेज, सेंट डोमिनिक सेवियो कालेज, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, कैरियर कान्वेन्ट गल्र्स कालेज एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस आदि शामिल हैं।
Spread the news