नई दिल्ली: बारूद की ढेर पर बैठा पाकिस्तान इन दिनों अपनी सियासतदारों को लेकर मुश्किल में आ गया है। पाकिस्तान दुनिया का ऐसा मुल्क है, जो सत्ता के संग्राम को लेकर जाना जाता है। यहां कहने को तो लोकतंत्र है, लेकिन हुकूमत सेना व आतंकियों के इशारे पर चलती है। इनके खिलाफ जाने वालों का तख्त पलट यहां का इतिहास रहा है। कुछ महीने पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सीं गंवाने वाले इमरान खान (Imran Khan) की छटपटाहट अब काफी बढ़ गई है। इसके लिए वह लाहौर से इस्लामाबाद तक बहुप्रतिक्षित ‘हकीकी आजादी’ मार्च (Haqiqi Azadi March) की शुरुआत कर चुके हैं। इस मार्च में वह पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के अलावा सेना और आईएसआई को निशाना बना रहे हैं।

इमरान खान (Imran Khan) ‘हकीकी आजादी’ मार्च (Haqiqi Azadi March) के जरिए पाकिस्तानी आवाम की बेहतरी और पत्रकार अरशद शरीफ के हत्यारों को सजा दिलाना बता रहे हैं। लेकिन, इस बहाने उनकी मंशा देश में मध्यावधि चुनाव और आर्मी चीफ की नई नियुक्ति कराने की है। वहीं इमरान खान (Imran Khan) के इस कदम पर सेना भी सख्ती के मूड में दिख रही है और इशारों ही इशारों में इमरान खान को सबक सिखाने के संकेत दे रही है। ऐसी स्थिति को देखकर यह लगने लगा है कि हाल में बाढ़ की त्रासदी झेल चुका पाकिस्तान अब गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है।

इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान में राजनीतिक दबाव बनाए रखने के लिए आईएसआई चीफ को दोषी ठहराया और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईएसआई देश की जनता को धोखे में रख रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हाल ही में आईएसआई चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। उन्होंने इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए आर्मी चीफ को पद पर बने रहने का ऑफर दिया था। वहीं सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बारे में बोलते हुए इमरान खान ने कहा है कि ये अधिकारी संस्था की छवि खराब कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ रस्सी लपेटकर सामने आ गईं उर्फी जावेद!

गृह युद्ध जैसे बने हालात

इमरान खान जिस तरह सेना और शहबाज सरकार के खिलाफ लामबंद हैं और सत्ता पाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। उससे पाकिस्तान असहज की हो गया है। उधर सरकार और सेना भी इमरान खान को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आने वाला समय बेहद खतरनाक हो सकता है। इमरान खान की कुर्सी की जिद व पाक पीएम शहबाज शरीफ और पाक सेना के गुस्से में पाकिस्तानी आवाम पिसती नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: अतीक अहमद की पत्नी ने की सीएम योगी की तारीफ

Spread the news