नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोएसा को आईसीसी (ICC) ने मैच फिक्स करने तथा भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा करने का दोषी मानते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 6 वर्ष के लिये बैन कर दिया है। जोयसा को नवंबर, 2020 में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत तीन अपराधों का दोषी पाया गया था। इस मामले में उन्होंने एक स्वतंत्र ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई की अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार बायें हाथ के तेज गेंदबाज नुवान जोएसा पर यह प्रतिबंध पूर्व की तिथि 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा जब उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 MI vs RR : मुंबई और राजस्थान के बीच कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी
टी-20 लीग के दौरान की थी फिक्सिंग
जोएसा पर 2017 में यूएई में आयोजित टी-10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिये 2018 में आरोप लगाये गये थे जिसके चलते मई 2019 में अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था। आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था। इसके बजाय वह भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गये और अपनी टीम के अन्य सदस्यों को भी इसमें शामिल करने का प्रयास करने लगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैचों को फिक्स करना हमारे इस खेल के सिद्वांतों के साथ धोखा है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि जोएसा श्रीलंका की तरफ से 30 टेस्ट और 95 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 172 विकेट अपने नाम किए हैं। जोएसा ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ जोएसा ने हरारे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोएसा ने 4 विकेट चटकाए थे। जोएसा श्रीलंका ए टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
Spread the news