
IAS Abhishek Singh: ड्यूटी से नदारद रहने को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) नौकरी से इस्तीफा देने के बाद अब ग्लैमर की दुनिया में भाग्य आजमाएंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) साथ उनका एक रैप सॉन्ग जल्द ही के रिलीज होने वाला है। इस वीडियो की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। यह जानकारी खुद आईएएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सनी लियोनी (Sunny Leone) भी उनके साथ नजर आ रही हैं।
ये हैं आईएएस अभिषेक सिंह। यूपी कैडर से हैं। पिछले 8 महीने से सस्पेंड चल रहे हैं। फिल्मों में काम करने का शौक है। ताजा वीडियो बॉलीवुड की सनी लियोनी के साथ उनके रैप सॉन्ग का है जो जल्दी रिलीज का दावा किया गया है।#Lucknow #IASOfficer #IASAbhishekSingh@Abhishek_asitis @SunnyLeone pic.twitter.com/yLsa5LDH36
— News Chuski (@Newschuski) October 25, 2023
अपने नए गाने की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने सनी लियोनी के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक सिंह एकदम फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने जौनपुर के लोगों को नवरात्रि और दशहरा की बधाई दी और बताया कि जल्द ही सनी लियानी भी जौनपुर आ रही हैं। बता दें कि आईएएस अभिषेक सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। विवादों के चलते बीते दिनों उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। नौकरी के दौरान बिना बताये गायब रहने की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। वह फरवरी, 2023 से वो सस्पेंड चल रहे थे।
Explore the behind-the-scenes moments of #KaliKaliZulfonKe, where creativity meets passion. 🎥❤️
Song Out Now https://t.co/tj9mPeHO8z#tseries #BhushanKumar @JubinNautiyal @RochakTweets #NusratFatehAliKhan @Abhishek_asitis @adah_sharma @Ad7777Adil @guggss @sanjoyd pic.twitter.com/CCBFISiwgi
— T-Series (@TSeries) October 22, 2023
सनी लियोनी ने गाने में बढ़ाया ग्लैमर
अभिषेक सिंह ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि जौनपुर के मेरे भाइयो, बहनों और बुजुर्गों, आज का दिन बड़ा शुभ है। हमने अभी अपने रैप वीडियो की शूटिंग खत्म की है, जिसे मैंने खुद गाया है। हमारी कोई थर्ड पार्टी नहीं है। इस गाने में सनी लियानी के होने से ग्लैमर और बढ़ गया है और जान आ गई है। मुझे उम्मीद है कि आपको ये गाना पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ें: कंगना की बेबाकी और राष्ट्रवाद बनी दुश्मन
इसे भी पढ़ें: Tiger 3 में कैटरीना का कातिलाना अंदाज