नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कई विभागों में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अलग-अलग विभागों में रिक्त 1700 पदों को भरा जाना है। विभागों की तरफ से पदों के हिसाब से योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित किया गया है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 16 जनवरी से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदनाम और पद

वित्त के लिए- 1246
ट्रांसपोर्ट के लिए- 144
चुनाव के लिए- 137
संस्कृति के लिए- 79
श्रम और रोजगार के लिए- 78
जनजातीय मामलों के लिए- 16

आवेदन शुल्क- अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपए जमा करने होंगे। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा।

आयु- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 40 और अधिकतम 48 वर्ष तय की गई है। साथ ही अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु निधारित है।

योग्यता- अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट या पीएचडी डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं पदों के हिसाब से योग्यता भी अलग-अलग है। आभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन एक बार जरूर ध्यान से पढ़ लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

Spread the news