नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को तबाही की तरफ ढकेल दिया है। इस महामारी के चलते भारत में हो रही मौतों के आंकड़ों ने दूनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से एक दिन में हुई मौतों के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर था लेकिन भारत ने अब सबको पीछ छोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में 267,334 कोरोना से संक्रमण के नए मामले आए हैं, जबकि संक्रमण के 4529 मरीजों की जान चली गई है। जो अब तक हुई मौतों में सबसे ज्यादा है। वहीं 24 घंटे के अंदर 3,89,851 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर भी गए हैं।
बता दें कि इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा 4468 मरीजों की मौत हुई थी। देश में 18 मई तक 18 करोड़ 58 लाख 9 हजार 302 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। वहीं अबतक पूरे देश में 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.08 लाख कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसका पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से अधिक है।
इसे भी पढ़ें: इजराइल-फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का असर, जानें किसके साथ कौन देश खड़ा
कोरोना की ताजा स्थिति
कुल मामले- दो करोड़ 54 लाख 96 हजार 330
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 19 लाख 86 हजार 363
कुल एक्टिव मामले- 32 लाख 26 हजार 719
कुल मौत- 2 लाख 83 हजार 248
राहत देने वाली बात यह हे कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.10 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 85 फीसदी से अधिक है। वर्तमान समय में एक्टिव केस घटकर 13 फीसदी हो गया है। इसी कड़ी में कोरोना एक्टिव मामलों में भारत का नाम दुनिया में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा कुल संक्रमितों की संख्या में भी भारत का दूसरा स्थान है। हालांकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: ताउते का कहर : एक जहाज डूबा, 130 लापता, यूपी में भी असर