प्रकाश सिंह

परसपुर: भगवान राम भक्त बजरंगबली की कृपा अपरम पार है। जिनके सुमिरन मात्र से ही दिल को जहां सुकून मिलता है, वहीं सभी कष्टों का हरण भी हो जाता है। जेष्ठ माह भगवान हनुमान जी के लिए खास होता है। इस माह में जगह जगह श्रद्धालु भंडारे का आयोजन करते हैं, जहां भक्तों की भीड़ प्रसाद चखकर कर बजंरगबली की कृपा के पात्र बनते हैं। जेष्ठ माह में हर बड़े मंगल पर भंडारा करने का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ यह सिलसिला प्रदेश के अन्य शहरों तक पहुंच गया है। भक्त इस भंडारे का आयोजन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।

इसी क्रम में गोंडा जनपद के विकासखंड परसपुर में आने वाले ग्रामसभा विशुनपुर कला के मैटहा ग्राम निवासी रोहित सिंह लैब केमिस्ट बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड बलरामपुर ने विशुनपुर कला के मटैहा ग्राम स्थित मां काली के स्थान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बातौर मुख्य अतिथि पहुंचे परसपुर पंचम से जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह का रोहित सिंह ने व वह मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।

Bhandara Vishunpurkala

जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बजरंगबली की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का कार्यकर्म शुरू किया इस अवसर पर अमित सिंह विश्व सनातन महासंघ के सेना प्रमुख, डॉ रणधीर सिंह, अनिल सिंह, दानु सिंह, अनिल सिंह, रवि संकर पांडेय मलाव, संतोष सिंह, बाबादीन सिंह, सेसनाथ सिंह, बबलू सिंह व समस्त ग्रामवासी,व छेत्रवासी मौजूद रहे यहां बड़ी संख्या में पहुंचकर श्राद्धालु भंडारे में अपना योगदान दिया और भगवान बजरंगबली का प्रसाद भी चखा। यह भंडारा सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला। ज्ञात हो की रोहित सिंह हर वर्ष कही न कही भंडारे में अपना योगदान देते रहे है और इस वर्ष अपने पैतृक गांव स्थित माँ काली मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया।

इसे भी पढ़ें: 10 लाख लोगों को नौकरी देगी मोदी सरकार

Spread the news