नई दिल्ली। बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) सीजन 14 का शेड्यूल जारी कर दिया। सीजन की शुरूआत 9 अप्रैल से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को खेला जायेगा। आईपीएल 14 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियस के बीच होगा। मैचों का आयोजन 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जायेगा। दोपहर के मैच 3.30 बजे से जबकि शाम के मैच 7.30 बजे से खेले जायेंगे।

इसे भी पढ़े – चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत

तटस्थ स्थानों पर होंगे मैच
बीसीसीआई ने इस बार ऐसा प्रोग्राम बनाया है जिसमें सारे मैच तटस्थ स्थानों पर होंगे यानि कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी। यानी कि कोलकाता का मैच कोलकाता और मुंबई का मैच मुंबई में नहीं होगा।

बगैर दर्शकों के होगा टूर्नामेंट
बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के मद्देनजर दर्शकों की एंट्री स्टेडियम में बंद रखने का फैसला किया है। ऐसा खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है। हालांकि बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि अगर स्थिति में सुधार हो जाता है तो अगले स्टेज में दर्शकों को एंट्री दे दी जायेगी।

Spread the news