Astrology: अक्सर लोग सुबह स्नान करने के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं। इसका चमत्कारी लाभ भी भक्तों को मिलता है। लेकिन सूर्य भगवान को अर्घ्य देने का तरीका गलत होने पर भक्तों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। यहां हम आपको सूर्य भगवान को अर्घ्य देने का सही तरीका बता रहे हैं, जिसे अपना कर आप भगवान सूर्य के कृपा पात्र बन सकते हैं।

1. सबसे पहले स्नान के बाद आसन पर खड़े हो जाएं।

2. आसन पर खड़े होकर तांबे के पात्र में पवित्र जल लें और उसमें मिश्री भी मिलाएं। मान्यता है कि सूर्यदेव को मीठा जल चढ़ाने से मंगल के दोष दूर होता है।

3. सुबह के समय सूर्य कि किरणें औषधी के समान काम करती हैं। इसलिए सूर्य को अर्घ्य देने से पहलो सूर्यदेव के हाथ जोड़कर कम से कम 5 मिनट कर सीधे सूर्य को देखें। ये आपको निरोगी बनाता है।

4. सूर्य को धीरे-धीरे करके जल चढ़ाएं। ध्यान रखें सूर्यदेव को चढ़ाया जल आपके पैरों को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

5. सूर्य देव को चढ़ाया जल जमीन पर गिरने से अर्घ्य का संपूर्ण लाभ आप नहीं पा सकेंगे, इसलिए चढ़ाएं जल को किसी पात्र में एकत्रित कर लें।

6. अर्घ्य देते समय नीचे दिया गया मंत्र 11 या 21 बार बोलना चाहिए-
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय।
मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा:।।

7. अर्घ्य देते समय थोड़ा-सा जल बचा लें और सीधे हाथ में लेकर अपने चारों और छिड़के।

8. सूर्य देव को चल चढ़ाने के बाद अपने स्थान पर ही तीन बार घुमकर परिक्रमा करें।

9. आसन उठाकर उस स्थान को नमन करें, जहां खड़े होकर आपने सूर्य को जल चढ़ाया हो।

10. पात्र में एकत्रित हुए जल को मिट्टी से भरे गमले में डालें।

Astrology

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें अपनाएं कमलगट्टे की माला का उपाय

1. माता लक्ष्मी की उपासना के लिए कमल गट्टे की माला शुभ मानी गई है। इसको धारण करने से लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

2. इस माला को धारण करने वाला शत्रुओं पर विजयी होता है।

3. यदि आप कर्ज में दबे हैं या आपके पास पैसा आता है, लेकिन टिकता नहीं है या आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो ऐसे में आपको कमल गट्टे की माला जरूर पहननी चाहिए।

4. धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप इस माला को पहन सकते हैं। इस माला के प्रभाव से मां लक्ष्मी अपने भक्तोंप को भाग्यक और संपन्न ता प्रदान करती है

5. व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं या बिजनेस में हो रहे घाटे से परेशान हैं तो ऐसे में आपको कमलगट्टे की माला जरूर पहननी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: तुलसी की माला के चमत्कारी फायदे

6. अगर घर में लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर को कमल की माला डालकर घर में रखा जाए तो घर में धन का आगमन बना रहता है।

7. यदि आप धन कमाने के इच्छुक हैं तो आपको कमलगट्टे की माला अवश्य धारण करनी चाहिए।

8. घी में कमल गट्टे मिलाकर लक्ष्मी का भोग करने से व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है। संपूर्ण धन लाभ मिलता है।

9. कमलगट्टे की माला से माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप करने से व्यक्ति कभी भी गरीब नहीं रहता है। यह माला व्यक्ति को हर प्रकार से जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करती है।

पं. वेद प्रकाश तिवारी
ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ
9919242815, निशुल्क परामर्श उपलब्ध

इसे भी पढ़ें: क्या है काल सर्प दोष, ऐसे करें निवारण

Spread the news