लखनऊ। मो.हामिद (38 रन, दो विकेट) की उम्दा पारी से माइक्रोलिट जिमखाना क्लब ने तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आरबीएन ग्लोबल क्लब को 140 रन से हराया। माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर माइक्रोलिट जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 240 रन बनाए। सौरभ कुमार सिंह (30 रन, 26 गेंद, 3 चौके, एक छक्का), मो.हामिद (38 रन, 44 गेंद, 5 चौके, एक छक्के) के बाद आफताब आलम ने 30 और अंकुर श्रीवास्तव व रविंद्र वर्मा ने 19-19 रन जोड़े। आरबीएन ग्लोबल से रजत कुमार कनौजिया ने चार विकेट जबकि राजदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए।  जवाब में आरबीएन ग्लोबल की टीम 23.3 ओवर में 100 रन पर सिमट गयी। टीम की पारी लड़खड़ाहट का शिकार रही और दो विकेट पर 7 रन के बाद श्रेयश यादव (39), अर्पित सिंह (14) ने भी पूरी कोशिश की। माइक्रोलिट जिमखाना से आशीष वर्मा, मो.हामिद, राहुल यादव व विशाल सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। मैन ऑपफ द मैच मो.हामिद बने।

लखनऊ कोल्ट्स ने आईपीआरके को 6 विकेट से हराया

लखनऊ कोल्ट्स ने चौथी रामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में आईपीआरके को 6 विकेट से मात दी। डीएवी कॉलेज मैदान पर आईपीआरके पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में 133 रन ही बना सका। सूरज एम यादव (47 रन, 70 गेंद, 7 चौके) और सूरज यादव (37 रन, 44 गेंद, 4 चौके) ने टीम को मजबूती दी। लखनऊ कोल्ट्स से आरपी सिंह व क्षितिज को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में लखनऊ कोल्ट्स 16.5 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में अमिताभ पाठक (45 रन, 17 गेंद, 9 चौके, एक छक्का), सुभाष कुमार (40 रन, 32 गेंद, 9 चौके), आरपी सिंह (27) और कुणाल यादव (नाबाद 11) ने उम्दा पारी खेली। आरपी सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

Spread the news