रायपुर। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर व ‘सिक्सर किंग’ के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेलते हुए एक बार फिर धमाल मचा दिया। युवी ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र नगामूटू के एक ही ओवर में चार छक्के जड़ डाले। यह पहली बार नहीं है जब युवी ने ऐसी दर्शनीय पारी खेली हो, युवी इससे पहले भी इसी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही ओवर में चार छक्के बटोरे थे। उस समय उन्होंने जानडेर डि ब्रून के एक ओवर की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए थे। अपनी इस पारी को लेकर वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-फाइनल में पहुंचा जेएनपीजी कालेज, मुमताज कालेज को 113 रनों से रौंदा
Yuvraj Singh
युवी ने पारी के 19वें ओवर में वेस्टइंडीज के लेग ब्रेक गेंदबाज महेंद्र नगामूट की पहली गेंद पर डीप स्वॉयर लेग के ऊपर जोरदार छक्का लगाया। इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने ठीक उसी तरह से डीप मिडविकेट पर सिक्स जड़ दिया। महेंद्र ने तीसरी गेंद शॉर्ट फेंकी जिसे युवी ने स्ट्रेट ड्राइव के तहत छह रन के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया। चैथी गेंद यॉर्कर थी जिस पर कोई रन नहीं बना। पांचवीं गेंद को फिर युवराज ने साइटस्क्रीन के ऊपर छह रन के लिए भेज दिया। इस तरह पारी के 19वें ओवर में युवी ने चार छक्के जड़े। युवराज सिंह ने 20 गेंदों में 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह छक्के और एक चौका जड़ा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 245 का रहा। युवी के अलावा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 17 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली जिसके चलते इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए।
Spread the news