नई दिल्ली। काफी दिनों बाद आज बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कैमरे के सामने नजर आ ही गया। वह भी तब जब उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। मुख्तार अंसारी को व्हीलचेयर पर कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में मुख्तार अंसारी ने नया पैंतरा भी चल दिया है। मुख्तार को बचाने में जो पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन सारे हथकंडे अपना रही थी, मुख्तार अंसारी ने उन्हीं पर खुद को फंसाने का आरोप लगा दिया है।

https://twitter.com/raghvendrapress/status/1377274600271187975

रोपड़ जेल भेजा गया

जानकारी के अनुसार कोर्ट में पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को मोहाली में दर्ज मामले की चार्जशीट की कापियां सौंपी गईं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होनी है। वहीं कोर्ट से बाहर आते समय मीडिया के सवालों पर मुख्तार अंसारी ने कहा कि पंजाब सरकार उसे फंसा रही है। उसने कहा कि उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं। हालांकि पेशी के बाद मुख्तार को पुन: रोपड़ जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उनकी कस्टडी यूपी पुलिस को सौंपने के मामले में 26 मार्च को अपना फैसला सुना दिया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की दलीलों से असंतुष्ट होकर एक हफ्ते में मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स केस में अभिनेता एजाज खान को NCB ने लिया हिरासत में, दो ठिकानों पर की छापेमारी

रोपड़ जेल को नहीं मिला सुप्रीम कोर्ट का आदेश

मुख्तार को यूपी भेजने के सवाल पर पंजाब के जेल मंत्री ने कहा कि यूपी पुलिस कोर्ट का आर्डर लेकर आए और उसे ले जाए। साथ ही जेल मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कोर्ट की तरफ से अभी तक जेल के पास मुख्तार अंसारी को लेकर कोई आदेश नहीं आया है। कोर्ट का आदेश मिलने के बाद ही मुख्तार को हैंडओवर किया जाएगा। पंजाब पुलिस तक आर्डर पहुंच जाने के सवाल पर जेल मंत्री ने कहा कि मुख्तार अंसारी पुलिस की कस्टडी में नहीं बल्कि जेल में हैं। हमारा विभाग जेल है जो पुलिस से अलग है।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते में यूपी शिफ्ट करने का आदेश

Spread the news