सिद्धार्थनगर: विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति की बैठक सिंघेश्वर मंदिर में रविवार को दोपहर 1 बजे संपन्न हुआ। बैठक में 23 जनवरी को जनपद में तिरंगा झंडे के सफल आयोजन पर चर्चा हुई। बता दें कि इस दौरान विश्व का सबसे लंबा तिरंगा 15 किलोमीटर व 100 मीटर फैलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल हुए शैक्षिक संस्थान व जिले के अन्य हिस्सों से आए युवाओं का सामाजिक कार्यकताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
आज की बैठक में सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई, जिसमें स्थान व समय निर्धारित किया गया। तिरंगा झंडा में शामिल सभी साथियों का 1 अगस्त, दिन रविवार को एएस सर्जिकल पकड़ी चौराहे पर सम्मान समारोह किया जाएगा।
इसे भी पढ़े: दाऊद की इमारत पर चला योगी का बुल्डोजर
बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक/जिला प्रभारी रमेश वर्मा ने की। बैठक में कार्यक्रम संचालक आचार्य दिव्यांशु महाराज, मुख्य सहयोगी रोहित कसौधन, अक्षय तिवारी, अमित खनाल, विकास श्रीवास्तव, शारदा पंडित, अभिषेक पांडे आदि साथी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े: प्रो. संजय द्विवेदी को ‘मीडिया रत्न अवॉर्ड’