Shahjahanpur News: शाहजहांपुर सीजेएम कोर्ट ने एसओजी प्रभारी रहे क्रांतिवीर सिंह व सदर इंस्पेक्टर रहे डीसी शर्मा समेत दो एसआई व पांच कांस्टेबल पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी पक्का तालाब निवासी वेंकटेश मिश्र ने सीजेएम कोर्ट को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह 19 अगस्त, 2017 को रात 9 बजे मोटर साइकिल से जा रहा था। उसके साथ अखिलेश सिंह और आशीष पांडेय भी थे। दुर्गा होटल के पास उसकी मोटर साइकिल सामने से आ रही दूसरी मोटर साइकिल से टकरा गई।
उक्त मोटर साइकिल पर क्राइम सेल में तैनात कांस्टेबल विजय सिंह व आशीष चैधरी सवार थे। दोनों लोगों ने उसे गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उस समय तैनात एसओजी प्रभारी क्रांतिवीर सिंह, कैंट चौकी प्रभारी एसआई जयप्रकाश सिंह व थाना सदर बाजार एसआई बलराज सिंह समेत तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाया। सभी लोगों ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा और अखिलेश और उसकी जेब से रुपये निकाल लिये। इसके बाद थाना सदर बाजार ले गए वहां तत्कालीन इंस्पेक्टर डीसी शर्मा के सामने पीटा। सदर इंस्पेक्टर ने फर्जी मेडिकल कराकर उसका चालान कर दिया।
इसे भी पढ़ें: पूर्व उद्योग मंत्री भगवत शरण गंगवार भगोड़ा घोषित
जेल में कराए गए मेडिकल में उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों की पुष्टि हुई। जेल से छूटने के बाद उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मामले में सीजेएम कोर्ट ने एसओजी प्रभारी रहे क्रांतिवीर सिंह व सदर इंस्पेक्टर रहे डीसी शर्मा, एसआई जयप्रकाश, एसआई बलराज सिंह समेत तीन कांस्टेबिल पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: किशोरी से दुष्कर्म के मामले में विधायक की कोर्ट में हुई पेशी