Raveena Tandon: रवीना टंडन (Raveena Tandon) एक प्रमुख भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ कई महत्वपूर्ण फ़िल्मों में काम किया है। वह 26 अक्टूबर, 1974 को मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में पैदा हुई थी। रवीना टंडन (Raveena Tandon) का कॅरियर 1991 में फ़िल्म ‘Patthar Ke Phool’ में सलमान ख़ान के साथ उनके पहले फ़िल्म से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग कौशल का प्रदर्शन किया था और उन्हें सराहा गया था।
उनका सबसे बड़ा हिट मूवी ‘मोहरा’ (Mohra) था, जिसमें उन्होंने सनी देओल के साथ काम किया था और गाने “टिप टिप बरसा पानी” (Tip Tip Barsa Pani) में उनकी एक्टिंग का प्रमुख रोल था। रवीना टंडन ने अपने कॅरियर में बहुत सारी महत्वपूर्ण फ़िल्मों में काम किया है, जैसे कि ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna), ‘दुल्हन दिलवाले की’ (Dulhe Raja), ‘दीवाना’ (Deewana), ‘बादशाह’ (Baadshah) और ‘स्त्री’ (Stree) जैसी फ़िल्में उनके कॅरियर के महत्वपूर्ण हाइलाइट्स हैं।
इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन का वह होस्ट जिस पर खड़ा हो गया था विवाद
वह न केवल फ़िल्मों में बल्कि अपने सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और कई सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने मानवाधिकार और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए भी कई कैंपेन्स चलाए हैं। रवीना टंडन एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और उनके कॅरियर का योगदान हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें: खूबसूरती में अपनी मां को भी मात देती हैं रवीना टंडन की बेटी