सिद्धार्थनगर: देश 24 जून को बलिदान दिवस मनाकर गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती को याद करता है। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में शुक्रवार को गोंड वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। भाजपा जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामू गोंड ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने वीरों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 1857 से है देश, समाज के लिए अंग्रेजी हुकूमत से लड़ाई लड़ी गोंड वीरों में कई ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया। इन वीरों में भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, इन सभी बलिदानियों को हम सभी गोंड धुरिया समाज कभी भुला नहीं पाएंगे।

अतः आप सभी जिले के जन जाति समाज के संगठन के सभी लोगों से अनुरोध है कि उक्त बलिदान दिवस पर समय से 9:30 बजे भाजपा जिला कार्यालय हीरो एजेंसी के सामने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंच कर अपना सहयोग करें। बता दें कि रानी दुर्गावती का जन्म 1524 में हुआ था। वह गोंडवाना राज्य के कलिंजर के राजा कीर्तिसिंह चंदेल की एकमात्र संतान थीं।

इसे भी पढ़ें: ‘ग्लोबल विलेज’ की अवधारणा ने हमें ‘वर्चुअल वर्ल्ड’ में पहुंचाया

Spread the news