इस्लामाबाद: 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ (sana yousuf) की नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अपनी संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली इस युवा स्टार को उसी दिन गोली मार दी गई, जब वह अपना जन्मदिन मना रही थीं।
सना यूसुफ, जिनके टिकटॉक पर 7.4 लाख और इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स थे, की उनके ही घर में बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना इस्लामाबाद में शाम करीब 5 बजे की है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय हयात के रूप में हुई है, जो सना का रिश्तेदार (कजिन) बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी कई बार सना को प्रपोज कर चुका था, लेकिन हर बार उसे मना कर दिया गया। बार-बार इंकार किए जाने से बौखलाए हयात ने आखिरकार इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में उसने पिस्तौल से सना को दो गोलियां सीने में मारीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
फैसलाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हयात मैट्रिक पास है, बेरोजगार है और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी सना का मोबाइल भी अपने साथ ले गया था, जिससे संभवतः सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
गृह मंत्री का बयान
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पुष्टि की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ऑनर किलिंग की प्रारंभिक अटकलें गलत साबित हुई हैं। यह एकतरफा मोहब्बत और अस्वीकार किए जाने से उपजे गुस्से की हिंसक परिणति थी।
इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी निमृत कौर, नए प्रोजेक्ट में पहली बार जोड़ी
सना यूसुफ: एक उभरती आवाज़
खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी चित्राल की रहने वाली सना यूसुफ सोशल मीडिया पर अपनी संस्कृति, चित्राली परंपराओं, महिला अधिकारों और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने कम उम्र में ही समाज में बदलाव लाने के प्रयास शुरू किए थे और लाखों युवा उनके वीडियो से प्रेरणा लेते थे।
समाज में गूंज उठी आवाजें
इस दुखद घटना ने पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा, सोशल मीडिया से जुड़ी चुनौतियों और अस्वीकृति से उपजी हिंसा पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिक संगठनों ने सना की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: तेरी अम्मा बार बाल से लेकर तेरी मां रं… तक पहुंची टीवी डिबेट की बहस