लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को वैक्सीन लगाने के दूसरे चरण में 6481 कर्मियों ने वैक्सीन लगवायी। जो निर्धारित लक्ष्य 9196 का 70.48 प्रतिशत रहा। इसमें फं्रटलाइन वर्करों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या भी शामिल हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने का आज अंतिम दिन था। सुबह से ही बूथों पर टीका लगवाने वालों की भीड़ लगी रही। कलेक्टे्रट परिसर में बने बूथ पर सबसे पहले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वैक्सीन लगवायी, उनके साथ डेढ़ दर्जन से अधिक सीनियर पीसीएस अधिकारियों ने टीका लगावाया। इसके बाद कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों ,कर्मचारियों व राजस्व कर्मियों ने वैक्सीन लगवायी। मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने भी कलेक्टे्रट परिसर में बने बूथ पर टीका लगवाया। वहीं पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने पीजीआई में वैक्सीन लगवाई, उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा व संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भी टीका लगवाया। ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घण्टे का रूकने के बाद पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने कहा कि आज मैने वैक्सीन ली है,वे पूरी तरह स्वस्थ है, वैक्सीन सुरक्षित है किसी को इसे लेकर भ्रम नही रखना चाहिए,सभी लोग बढ़ चढक़र वैक्सीन लगवायें, यह लोगों से अपील है। बताते चलें कि दूसरे चरण का वैक्सीनेशन सुबह करीब साढ़े नौ शुरू हुआ, और शाम पांच बजे के बाद तक चलता रहा। जिन फ्रंट लाइन वर्करों और स्वास्थ्यकर्मियों को आज वैक्सीन लगायी गयी है उन्हें अब 28 दिन बाद दूसरी डोज लगायी जायेगी। वहीं पहले दिन 16 जनवरी को प्रथम चरण में जिन स्वास्थ्यकर्मियों के टीका लगा था, उन्हें 15 फरवरी को दूसरी डोज लगेगी।
मण्डलायुक्त, डीएम और पुलिस कमिश्नर ने लगवायी वैक्सीन
Related Posts
सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधाओं से लैस होगी महाकुम्भ की टेंट सिटी
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुम्भ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) में आने वाले करोड़ों भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर योगी सरकार महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में 2000 से ज्यादा…
समाज को बचाने के लिए मोहन भागवत की सलाह, कम से कम तीन बच्चे पैदा करें
Mohan Bhagwat on Population: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में परिवार और समाज की जनसंख्या वृद्धि पर महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने परिवार की अहमियत और समाज…