भोपाल: मौत कब अपना तांडव दिखा दे कुछ कहा नहीं जा सकता है। मध्य प्रदेश के विदिशा में भी कुछ इसी तरह की घटना हुई है, जिसे सुनकार हर कोई हैरान है। आज के दौर में जब कुएं समाप्ति की ओर है वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबसौदा में कुएं में करीब 25 से 30 लोगों की गिरने की खबर आ रही है। इस घटना में अभी तक 6 लोगों की मारे जाने की खबर है, वहीं 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि कुआं करीब 50 फीट गहरा है ओर इसमें 20 फीट के करीब तक पानी है। यह घटना गुरुवार मध्य रात्रि की है वहीं इसकी उच्च स्तरीय जांच किए जाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
मैंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचावकार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है। कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। मैं लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहा हूँ और लाइव कॉन्टैक्ट में हूँ। https://t.co/zofWzM9NHs
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब एक लड़की फिसल कर कुंए में गिर गई। लड़की को बचाने के लिए कुएं के मेड़ पर खड़े होकर लोग देख रहे थे कि तभी अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे लोग कुएं में जा गिरे और इसके मलबे में दब गए। इस हादसे में बचाए गए लोगों ने बताया कि कुएं में गिरी बच्ची को बचाते वक्त यह हादसा हुआ। लड़की को बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में उतर गए, जबकि कुछ लोग कुए के किनारे खड़े होकर बचाने में मदद कर रहे थे। इसी दौरान कुएं की दीवाल धंस गई जिससे करीब 25-30 लोग कुएं में जा गिरे। वहीं दीवाल का मलबा गिरने से लोग उसकी चपेट में आ गए। बचाए गए दो लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया।
वहीं वहां मौजूग लोगों का कहना है कि रात करीब 11 बजे बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी इस कुएं में जा गिरा, जिससे चार पुलिसकर्मियों सहित कुछ और लोग भी इस कुएं में गिर गये। तीन पुलिसकर्मियोंव कुछ अन्य लोगों को निकाल लिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों को राहत एवं बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर स्थिति के संबंध में जानकारी ली और तीव्र गति से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिये। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है।