अहमदाबाद। एबी डी विलियर्स की शानदार बल्लेबाजी 42 गेंदों पर 5 छक्के और तीन चौके की मदद से बनाए गए नाबाद 75 रनों की सहायता से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 4 विकेट पर 170 रन ही बना पाई हिट मायर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों पर 4 छक्के और दो चौके की मदद से नाबाद 53 रनों का योगदान दिया जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 48 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए स्टोइनिस ने 22 पृथ्वी शाह ने 21 शिखर धवन ने छह तथा स्टीवन स्मिथ ने 4 रन बनाए आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने दो तथा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। एबी डिविलियर्स डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली। डिविलियर्स ने 42 बॉल पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाये।। डिविलियर्स ने आईपीएल में 40वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट और रोहित की बराबरी की। डिविलियर्स के आईपीएल में 5 हजार रन भी पूरे हो चुके हैं। वे ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं। डिविलियर्स ने अब तक 175 मैच में 5053 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने सबसे कम बॉल (3288) पर 5 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। बेंगलुरु के 2 विकेट लगातार 2 बॉल पर गिरे। कप्तान विराट कोहली के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा, वे 11 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें आवेश खान ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड किया, इसके बाद 5वें ओवर की पहली बॉल पर इशांत शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया, वे 14 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल 20 बॉल पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अमित मिश्रा ने 6 मैच में 5वीं बार आउट किया। उन्होंने मैक्सवेल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वहीं, रजत पाटीदार 22 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। रजत ने डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की। वॉशिंगटन सुंदर 9 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने अपने ही बॉल पर कैच आउट किया। आईपीएल में बतौर कप्तान विराट और पंत पहली बार आमने-सामने हैं। विराट ने टीम में दो बदलाव किए। डेनियल क्रिश्चियन और नवदीप सैनी की जगह डेनियल सैम्स और रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया। सैम्स का यह सीजन का पहला मैच है। उन्हें इस साल बेंगलुरु ने दिल्ली से ही ट्रेड किया था। जबकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया।
डिविलियर्स की धुआंधार बल्लेबाजी, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत
Related Posts
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
UP Police Recruitment Exam Result: उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षाओं की शुचिता और…
Pauranik Katha: धृतराष्ट्र, पाण्डु और विदुर के जन्म की कथा
Pauranik Katha: हस्तिनापुर नरेश शान्तनु और रानी सत्यवती के चित्रांगद और विचित्रवीर्य नामक दो पुत्र हुए। शान्तनु का स्वर्गवास चित्रांगद और विचित्रवीर्य के बाल्यकाल में ही हो गया था इसलिये…