Harnaaz Kaur Sandhu Crowned Miss Universe 2021: भारत के लिए वह गौरव का पाल आ गया जिसका उसे 21 वर्षों से इंतजार था। भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल और ताज अपने नाम कर लिया है। इस तरह 21 साल बाद भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने 2021 में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत कर भारत के इंतजार को खत्म कर दिया है। हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) से पहले 2000 में भारत की लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं।
बता दें कि इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर खूबसूरत लड़कियों को टक्कर देने के लिए भारत से हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) को चुना गया था। हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) लीवा मिस दीवा यूनीवर्स 2021 का यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद अब इजराइल में होने वाली मिस यूनिवर्स के लिए भारत की तरफ से चुनी गई थीं।
View this post on Instagram
हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) का शुरू से इस प्रतियोगिता में शामिल होने का सपना था। इसके लिए वह लंबे समय से मॉडलिंग से जुड़ गई थीं। हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) पढ़ाई में काफी रुचि रखती हैं और वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं।
View this post on Instagram
अपने परफेक्ट फिगर का राज बताते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने कहा था कि इसके लिए वह योगा और मेडिटेशन करती हैं। हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) की तस्वीरों को देखकर यह समझा जा सकता है कि वह अपने को फिट रखने के लिए कितना मेहनत करती होंगी।
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह भारत और इजराइल के संबंधों को और मजबूत बनाने की कोशिश करेंगी। हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने प्रशंसकों के बीच अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: Esha Gupta ने ढाया कहर, देखें खूबसूरत तस्वीरें