Gorakhpur News: सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट (Sunrise Seva Sansthan Trust) एवं बाटमेन रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda Jayanti) को स्मरण करते हुए एवं उनके सम्मान में यूथ आईकॉन अवॉर्ड का आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद छात्रवास में किया गया। इसमें संस्था की तरफ से समाज में विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिससे आने वाली नई युवा पीढ़ियों को नई दिशा मिल सके तथा उनके अंदर भी समाज एवं प्रकृति के प्रति कुछ नया करने की प्रेरणा मिले और वह हमारे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

कार्यक्रम का आरम्भ माँ भारती को याद करके हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुधा मोदी को पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर मुख्य ट्रस्टी डॉ शोभित कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम सूत्रधार छात्र नेता देवेंद्र सिंह देव ने सभी अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया।

Gorakhpur News

ट्रस्ट की तरफ से विनय कुमार यादव पावरलिफ्टिंग राष्ट्रीय खिलाड़ी, विकास कुमार चौहान पावरलिफ्टिंग अंतरराष्ट्रीय, ऋषभ प्रताप सिंह डार्ट्स चैंपियन स्टेट लेवल, शिवम पांडेय शिक्षा, दीनानाथ गुप्ता दौड़, परवीन यादव कबड्डी, संगम दुबे शिक्षा,गौतम कुमार गुप्ता, विनय चौधरी एवं दीपक त्रिपाठी बैडमिंटन वीरेन्द्र कुमार गुप्ता वेटलिफ्टिंग, आयुष तिवारी रग्बी, फुटबॉल रविकांत प्रजापति इंटरनेशनल आर्टिस्ट, धर्मेन्द्र यादव भाला फेंक, सुजीत यादव भाला फ़ेक, चंदन कुमार बॉक्सिंग, रमन राव फुटबॉल राष्ट्रीय,राशिद अहमद किक बॉक्सिंग आदि को यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया किया गया।

Gorakhpur News

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुधा मोदी ने वहाँ मौजूद सभी सफ़ाई कर्मियों को कम्बल वितरित किया एवं सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों को और भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही डॉ. शोभित कुमार श्रीवास्तव ने सभी को प्रकृति संरक्षण एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें: स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर पुरस्कृत किये गये मेधावी छात्र

सूत्रधार छात्र नेता देवेंद्र सिंह देव ने सभी को अच्छे अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया और कहा संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। आगे भी यह अच्छे कार्य करकी रहेगी। साथियों को जब भी मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा उपस्थित रहूंगा। वहां मौजूद सभी लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम को करते रहने के लिए संस्था के सभी लोगों से कहा। अंत में संस्था के कार्यक्रम संयोजक सम्पूर्णानंद पाठक ने सभी सम्मानित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इसे भी पढ़ें: विचारों की जंग है ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’, देखें शानदार ट्रेलर

Spread the news